Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana- सुकन्या समृद्धि योजना

sukanya samriddhi yojana

भारत सरकार की ओरसे शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना एक बड़ी उपलब्धि साबित हो रही है, भारत सरकार ने यह योजना साल २०१५ में शुरू की थी Iआज तक इस योजना के तहत करोडो बच्चियों के खाते खोले गए हैI आपके जानकारी के लिए बतादे के यह योजना भारत सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस तथा nationalized बैंको में उपलब्ध कराई गई हैI बच्चियों की शिक्षा तथा बड़े होने पर उनकी शादी के लिए इस योजना में विशेष प्रावधान रखे गए हैI

भारत सरकार की सभी स्माल सेविंग्स स्कीम में सबसे अधिक ब्याज देती है Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृद्धि योजना

यहाँ आपको बताते चले भारत सरकार की ओरसे चलायी जाने वाली सभी सेविंग्स स्कीम (पोस्ट ऑफिस और बैंक सभी मिलाकर) में सुकन्या सबसे अधिक ब्याज प्रदान कराती हैI इसका लाभ अवश्य लेI अगर ब्याज की बात करे तो ०१. १०. २०२३ से भारत सरकार सुकन्या खाते पर ८. ० की औसत से सालाना ब्याज आपको देती है, मान के चलिए की आपने एक साल में आपने सुकन्या समृद्धि खाते में डेढ़ लाख रूपया जमा करवाया है तो आपको एक साल का लगभग ९०००/- रूपया ब्याज के तौर पे मिलेगा।

ब्याज होता है टैक्स फ्री और मिलती है राशि पर टैक्स छूट-Sukanya Samriddhi Yojana

यहाँ आपको बताते चले की सुकन्या योजना के तहत आपको मिला हुआ ब्याज पूरी तरह से इनकम टैक्स मुक्त होता हैI इस योजना के तहत जो भी गार्डियन होगा याने जिसके माध्यम से यह खता खुल्वाया गया होगा उसको इस योजना  sukanya samriddhi yojana में जमा की गयी राशि पर (सालाना १५००००/-) आयकर विभाग के कानून ८-c के तहत टैक्स छूट मिलती है I इस वजह से नौकरपेशा तथा अन्य लोगो के लिए यह योजना अपने बच्ची के भविष्य की बेहतरी के साथ साथ लाभदायी साबित हुयी है I

खाता खोलने के लिए बच्ची की उम्र हो 10 साल के निचे

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने के लिए बच्ची की उम्र ० से १० साल के बिच में होनी चाहिए I इस योजना के तहत १० साल के ऊपर की बच्चियों का खाता नहीं खोला जा सकता और उम्र साबित करने की लिए आपको बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र जमा करना होगा I दूसरा कोई भी डॉक्यूमेंट मान्य नहीं है I

अगर हर महिने भरेंगे इतना रुपया तो बेटी को मिलेंगे सत्तर लाख रुपये

sukanya samriddhi yojana योजना मे अगर आप हर महिने एक निश्चित यानी १२५००/- रुपये जमा करते है इस हिसाब से यह हर साल के १५००००/- देढ लाख रुपये हो जायेंगे तो आपकी बेटी को २१ साल बाद करीब ७००००००/- सत्तर लाख रुपये मिल सकते है I इस योजना के तहत आपको सालाना ८% ब्याज मिलता है अगर हर साल डेढ़ लाख जमा कराएँगे तो भारत सरकार आपको २१ साल बाद सत्तर लाख रुपये दिलाने की गारंटी देती है Iजो निश्चित ही आपकी बेटी का भविष्य सवारने के लिए काफी हैI

(और  पढ़े )

खाते की maturity है २१ साल बाद, बेटी १८ साल की होते हि ले सकते है परिपक़्वता I

sukanya samriddhi yojana योजना की maturity यानी परिपक़्वता खता खोलने के २१ साल बाद मिलती है लेकिन जब बेटी १८ साल की होजाये तब उसकी पढाई का कारण देकर या फिर उसकी उसकी शादी के लिए आप इस  ख़ाते की maturity अंतर्गत पूर्ण विथड्रावल ले सकते हैI

खाता खोलने के लिए लगेंगे ये डाक्यूमेंट्स Sukanya Samriddhi Yojana Documents

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलेने के लिए आपको निम्न दस्तऐवज लगेंगे

  1. बेटी का जन्म दाखिला एवं आधार कार्ड
  2. माता या पिता का आधार कार्ड
  3. माता या पिता का पैन कार्ड
  4. बेटी की दो फोटो पासपोर्ट
  5. माता या पिता की दो पासपोर्ट फोटो
  6. और पोस्ट ऑफिस में आपको एक फॉर्म भर के देना होगा

बेटी के माता या पिता न होने पर लीगल गार्डियन खोल सकता है खाता

अगर किसी कारन वर्ष बेटी के माता और पिता दोनों न हो तो कोर्ट द्वारा नियुक्त किया गया उस बेटी का लीगल गार्डियन उस बेटी की लिए खाता खोल सकता है, और बेटी को लाभ दिला सकता है I

 india post

Leave a Comment