Post Office Scheme

No. 1 Post Office Scheme- PPF

 भारतीय डाक या इंडिया पोस्ट के पास हमेशा से ही बैंकों से अच्छे विकल्प मौजूद रहे हैं I अगर आप डाक विभाग की स्मॉल सेविंग स्कीम (post office scheme) या कहे की अल्प बचत योजनाओं में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं तो PPF हमेशा से ही एक अच्छी पसंद मानी जाती है I बचत के साथ-साथ यह योजना आपको आयकर छूट भी दिलाता है I

भारत के आयकर विभाग के कानून कलाम 80-c अंतर्गत आपको PPF में निवेश किए हुए पैसों के ऊपर टैक्स छूट मिलती है I यहा आपको बता दे कि इस योजना के अंतर्गत आप हर साल यानी एक आर्थिक वर्ष में ज्यादा से ज्यादा डेढ़ लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं I

PPF मे इतना मीलता है सालाना ब्याज-

अगर post office scheme-ppf ब्याज की बात करे तो ०१. १०. २०२३ से ७.१ की औसत से सालाना ब्याज आपको मिलेगा मन के चलिए की आपने एक साल में १ लाख रूपया जमा करवाया है तो आपको एक साल का ७१००/- रूपया ब्याज के तौर पे मिलेगा।

(इसी तरह की और कमाल की योजनाये यहाँ पढ़े)

इस योजना के तहत कमाया हुआ ब्याज होता है टैक्स फ्री-

यहाँ आपको बताते चले की योजना के तहत आपको मिला हुआ ब्याज पूरी तरह से इनकम टैक्स मुक्त होता है इसी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग टैक्स सेविंग्स के लिए इस स्कीम को पसंद करते है I ताकि बचत की बचत और इनकम टैक्स का झंझट ख़त्मI

india post office scheme

इस योजना के तहत आपको अपनी राशि 15 साल के लिए जमा रखनी होती है अगर आप नौकरी करते या फिर कोई भी बिजनेस करते हैं तो यह योजना आपके भविष्य के खातिर वरदान साबित हो सकती है I जहां पर इस इस PPF स्कीम में आप हर साल डेढ़ लाख रुपए का मैक्सिमम निवेश कर सकते हैं इस तरह अगर आप हर दिन ₹100 भी बचते हैं और महीने के हिसाब से अगर ₹3000 प्रति महीना PPF में जमा करते हैं तो आपको 15 साल के बाद 10 लख रुपए मिल सकते हैंI

गर आप इस post office scheme मे महिना ३०००/- रुपये जमा करते है तो नीचे का चार्ट देखिये

post office scheme

इस योजना के तहत आपको अपनी राशि 15 साल के लिए जमा रखनी होती है अगर आप नौकरी करते या फिर कोई भी बिजनेस करते हैं तो यह योजना आपके भविष्य के खातिर वरदान साबित हो सकती है I जहां पर इस इस PPF स्कीम में आप डेढ़ लाख रुपए का मैक्सिमम निवेश कर सकते हैं इस तरह अगर आप हर दिन ₹100 भी बचते हैं और महीने के हिसाब से अगर ₹3000 प्रति महीना PPF में जमा करते हैं तो आपको 15 साल के बाद 10 लख रुपए मिल सकते हैं

अगर आप हर साल देढ लाख रुपये १५००००/- ppf मे भरने कि कुवत रखते है तो पंधरा साल मे मिलेंगे चालीस लाख रुपये ४००००००/-

अगर आप PPF मे महिना १२५००/- रुपये जमा करते है तो अगाला चार्ट देखिये

पोस्ट ऑफिस मी निवेश कि गायी राशी कि सरकार कि ओरसे sovereign guaranty दि जाती है यांनी आपका पैसे १००% सुरक्षित होगा. हालाकी यहा आपको बतादे बँको मे यह सुविधा नही होती है

post office scheme

Leave a Comment